मुंबई। मुनि कुलदीपकुमार एवं मुनि मुकुलकुमार में सान्न्ध्यि में तेरापंथ समाज दक्षिण मुंबई द्वारा आयोजित आराधना-आराध्य की विषय पर भिक्षु भक्ति का आयोजन 16 सितम्बर को शाम 8 बजे महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल कालबादेवी में रखा गया है। हिम्मत सिंह बाबेल, विनोद बोहरा, ललित बापना, दीपक चोरडिया, सुनिल कोठारी कांकरोली भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन, तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक दक्षिण मुंबई एवं स्थनीय श्रावक समाज आयोजन की तैयारियों में लगा हुआ है।