पालघर। अभातेयुप का महत्वपूर्ण आयाम जैन संस्कार विधि जिसके अन्तर्गत तेरापंथ युवक परिषद पालघर द्वारा सुश्री दिशा खुबिलाल जी सिंघवी के 11 के तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान का आयोजन 10 सितंबर 2024 मंगलवार को सुबह 10:00 बजे तेरापंथ भवन में किया गया।
अनुष्ठान की शुरुवात संस्कारको द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण द्वारा किया गया। संस्कारक श्री. हितेश बदामिया, संस्करक श्री. दिनेश राठौड़, संस्कारक श्री. नरेंद्र जैन, संस्कारक श्री. मयुर चपलोत, संस्कारक श्री. विक्रम बाफना एवं सूरत से समागत संस्कारक श्री. हिम्मत बम्ब ने भगवान महावीर की मंगल स्तुति के साथ मंगलमंत्रोचार के साथ मंगल भावना यंत्र की स्थापना कर के तप संपूर्ति अनुष्ठान को विधिवत् पूर्ण किया।
उपस्थित पारिवारिकजन और समाज के सदस्यों से तपस्या के अनुमोदना में त्याग प्रत्यख्यान करने संस्कारको द्वारा प्रेरणा दी गई। साध्वीश्री भावनाश्रीजी द्वारा मंगल पाठ से कार्यकर्म को संपूर्ण किया गया। समाचार प्रदाता मीडिया प्रभारी योगेश राठोड़।
पालघर में जैन संस्कार विधि द्वारा तप संपूर्ती अनुष्ठान
Leave a comment
Leave a comment