पंचकुला। चातुर्मास में प्रवक्ता उपासक के रूप में पंचकुला पहुंचे वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल जी दुगड (मुंबई) के साथ प्रातः कालीन 6 से 7 प्रेक्षा ध्यान योगाभ्यास का नियमित सेशन चल रहा है, जिसका पंचकूला वासी प्रतिदिन अत्यधिक आनंद ले रहा है।
ते.यु.प. का फिट युवा हिट युवा कार्यक्रम लगातार 7 दिन गतिमान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में फिट युवा-हिट युवा आयाम के तहत तेरापंथ युवक परिषद पंचकूला तत्वावधान में योग क्रिया गतिमान है। सर्वप्रथम पंचकूला पेक्षावाहिनी वाहिनी की ओर से रेनू जैन ने गीतिका गई और उपासक रमेश सिंघवी ने कुशल संचालन किया। जिसमें प्रतिदिन प्राणायाम, ध्यान योग, सूक्ष्म क्रियाएं, विविध आसान, अनुलोम विलोम एवं नाड़ी शोधन प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है।
पंचकूला तेयूप अध्यक्ष रवि जी ललवानी ने बताया कि आराध्या गुरुदेव की कृपा से ऐसा सत्र पंचकूला में प्रथम बार हो रहा है एवं इसका भरपूर आनंद तेयुप के सदस्य एवं पंचकूला वासी ले रहे हैं।