- ध्यान से होता है शक्तियों का प्रस्फुटन”: साध्वी डॉ.मंगलप्रज्ञा
विकास धाकड़/मुंबई। पर्युषण महापर्व के सातवें दिन ध्यान दिवस के अवसर पर उपस्थित पर्युषण साधना शिविरार्थियों एवं श्रद्धालु श्रोता समाज को सम्बोधित करते हुए साध्वी – श्री डॉ. मंगलप्रज्ञा जी ने कहा-” भगवान महावीर ने जीवन पर्यन्त ध्यान साधना की । भगवान महावीर ने पराक्रम, पुरुषार्थ के द्वारा शिखर को प्राप्त कर लिया। उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है। सदैव ध्यान साधना के द्वारा उन्होंने अपने जीवन कों पवित्र बनाया। हम सौभाग्यशाली है, जिन्हें जिनशासन की ऐसी धरा प्राप्त है, जहां से शक्ति का प्रस्फुटन होता रहता है। भगवान महावीर- का जीवन मात्र जैन धर्मालंबियों के लिए ही नहीं सम्पूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।”
साध्वीश्री डॉ. मंगल प्रज्ञा जी ने कहा- तेरापंथ धर्म संघ के नवमाधिशास्ता आचार्य श्री तुलसी का सुदीर्घ चिन्तन से प्रेक्षाध्यान जैसा महत्त्वपूर्ण आयाम जनता जनार्दन को प्राप्त हुआ। प्रेक्षाप्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा प्रदत प्रेक्षाध्यान सें लाखों लोग लाभान्वित हुए है।
पर्युषण पर्व के दौरान साध्वी श्री डॉ. मंगलप्रज्ञा जी द्वारा भगवान महावीर जीवन दर्शन का सांगोपांग प्रस्तुति करण किया- गया। उन्होंने कहा – महावीर का दर्शन पुरुषार्थ, जागरण और कर्तृत्व का दर्शन की आज अपेक्षा है हम भगवान महावीर द्वारा प्रयुक्त ध्यान साधना को अपनी चर्या में सम्मिलित कर स्वस्थ तन, मन संयुक्त चेतना वाले बने । प्रेक्षाध्यान को जाने, समझे और विस्तार करने का प्रयास करें।
बोरीवली कन्यामंडल, ज्ञानशाला, महिला मंडल और युवक परिषद ने मंगलाचरण ” जहा ह्रदय हृदय में वीर प्रभु, गुरु महाश्रमण रहते हो, उस संघ की जय हो, तेरापंथ की जय हो” की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
साध्वी चेतन्य प्रभाजी ने ‘ध्यान से प्राप्त करें – आत्मानंद’ विषय पर विचार व्यक्त किए। साध्वी वृंद के सामूहिक संगान “आत्मदर्शी हम बने यह ध्यान दिवस आह्वान” से वातावरण कों सौम्य बना दिया। मुंबई तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष श्री दलपत बाबेल ने अपने भावाभिव्यक्ति में कहा- गुरुदेव श्री महाश्रमण जी ने कांदिवली को प्रबुद्ध साध्वी श्री जी का चातुर्मास प्रदान किया है। साध्वी श्री जी के सम सामयिक प्रवचनों वर्कशॉप एवं संघीय चेतना जगाने वाले गुरु निष्ठा पुष्ट करनें वाले कार्यक्रमों से जन-जन प्रभावित है। तेरापंथ महिला मंडल कोषाध्यक्ष तरुणा बोहरा ने “प्रेक्षा मेडिटेशन app” के द्वारा प्रेक्षाध्यान घर बैठे कैसे करें की जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री शौर्य प्रभा जी ने किया।