भायंदर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन मे तेरापंथ युवक परिषद -भायंदर द्वारा दिनांक 3-9-2024 मंगलवार को अभिनव सामायिक दिवस का आयोजन साध्वी श्री पुण्ययशाजी के सान्निध्य मे तुलसी समवसरण तेरापंथ भवन भायंदर मे किया गया कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी विनित यशाजी द्वारा त्रिपद वंदना और “अ सी आ ऊ सा” का जाप करवाकर की गई, जिससे सभी धर्म प्रेमी ध्यान में मग्न हो गए। ध्यान योग प्रेक्षा के इस अभ्यास में लंबा सांस लेना और छोड़ना शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शांति के लिए महत्वपूर्ण माना गया।
साध्वी विनित यशाजी ने सामायिक के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें 48 मिनट की सामायिक द्वारा पाप रहित प्रवृत्तियों का त्याग किया जा सकता है। सामायिक एक साधना है जो आत्मा की शुद्धि और समता भाव को पुष्ट करती है, और एक शुद्ध सामायिक से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मंगलाचरण के माध्यम से आत्म शुद्धि का संदेश दिया गया। इसके बाद, मीठा लाल जी बरलोटा ने कविता के माध्यम से ध्यान और ज्ञान की महत्वपूर्णता पर सुंदर गीतिका तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष सुनील जी डांगी ने अभिनव सामायिक दिवस पर अपने विचार रखे व अभातेयुप कार्यसमति सदस्य निरज आच्छा अपने विचार रखे।
साध्वी श्री पुण्य यशाजी ने नमस्कार महामंत्र से मंगलाचरण की शुरुआत की और भगवान महावीर की भव्य परंपरा में 16 भव्य का वाचन किया। उन्होंने कथा के माध्यम से तपस्या और आत्म साधना के महत्व को उजागर किया, यह बताते हुए कि तपस्या के बावजूद अहंकार, लोभ, मोह और माया से मुक्त होना आवश्यक है। सामायिक के महत्व पर चर्चा करते हुए साध्वी पुण्य यशाजी ने बताया कि सामायिक एक आध्यात्मिक साधना है जो 48 मिनट के लिए आत्मा में रमण करने की प्रक्रिया है। यह आत्मा को शुद्ध करने और अंतर्मुखी बनने की प्रेरणा देती है। शुद्ध सामायिक की अनमोलता को पहचानते हुए उन्होंने कहा कि राजा श्रेणिक भी पूणिया श्रावक की एक शुद्ध सामायिक की कीमत नहीं चुका सका।
उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि हर दिन कम से कम एक शुद्ध सामायिक अवश्य करनी चाहिए। पर्युषण पर्व के इस तीसरे दिन को सामायिक दिवस के रूप में मनाते हुए, उन्होंने सामायिक की साधना को निरंतर बनाए रखने की प्रेरणा दी। कुल 225 सामायिक हुई कार्यक्रम मे तेरापंथी सभा, महिला मंडळ युवक परिषद, किशोर मंडळ, कन्या मंडळ , ज्ञानशाला, परिवार की उपस्थित रही संचालन तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री कुलदीप लोढा ने किया।
पर्युषण पर्व का तृतीत दिवस, भायंदर में अभिनव सामायिक का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment