बोईसर। पर्वाधिराज पावन पर्युषण के तृतीय दिवस “सामायिक दिवस” के रूप में मनाया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद बोईसर द्वारा प्रवक्ता उपासिका श्रीमती निर्मला जी चंडालिया, सहयोगी उपासिका श्रीमती रेखा जी बरलोटा एवं विमला जी कोठारी (मुंबई) की आध्यात्मिक मंगलमय उपस्थिति में अभिनय सामायिक का प्रोग्राम समता भवन में किया गया।
कार्यक्रम शुरुआत महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से शुरू हुई। प्रवक्ता उपासिका श्रीमती निर्मला जी चंडालिया ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ विधिवत थ्रीपडी वंदना कराकर शुरूवात की। उपासिका श्रीमती रेखा जी बरलोटा ने सामायिक के बारे में जानकारी दी । आपने बताया सामायिक वह अनुष्ठान है जो भी व्यक्ति स्वयं समता के भाव सह जाता है। सहयोगी उपाशिका श्रीमती विमला जी कोठारी ने समता भवन में बोईसर श्रावक समाज को सामायिक के महत्व के बारे में समझाया।
इस अवसर पर कुल 96 सामायिक हुई । सभा महिला मंडल युवक परिषद किशोर मंडल ज्ञानशाला सभी की उपस्थिति अच्छी रही। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पियूष सिसोदिया ने किया। स्वागत मंत्री हेमंत बालाजी ने किया। यह जानकारी साहिल चंद्र प्रकाश सोलंकी बोईसर ने दी।
पर्युषण के तीसरे दिन बोईसर में सामायिक दिवस आयोजित हुआ
Leave a comment
Leave a comment