- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सपा नेता ने की मांग
मुंबई। जलगांव से इगतपुरी जा रहे हाजी अशरफ मनियर को गोश्त ले जाने पर बेरहमी से पीटा गया, अहमदनगर के कपूरवाड़ी में घर में बच्चों को क़ुरान शरीफ पढ़ाने से रोका गया और इसी अहमदनगर में गुस्ताके रसूल रामगिरि महाराज की ताईद करते हुए नितीश राणे द्वारा मस्जिद में घुसकर और चुन चुन कर मुसलमानों को मारने की धमकी दी गई। मुस्लिम समाज के खिलाफ जहिरीले भाषणों से बढ़ता द्वेष तथा इस वजह से राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की खराब होती स्थिति को देखते हुए समाजवादी पार्टी मुंबई / महाराष्ट्र अबू आसिम आज़मी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ आतंक विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
राज्य में मुस्लिम समाज के खिलाफ हुई इन घटनाओं के बारे में बोलते हुए आज़मी ने कहा – हालही में राज्य में हुई घटनाओं में FIR हो रही है, कुछ मामलों में गिरफ़्तारी हुई तो कुछ में नहीं, वो भी बिना कड़े भारतीय न्याय दंड संहिता के… मैं उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी से पूछना चाहता हूं कि क्या महाराष्ट्र में कानून ख़त्म हो चुका है? राज्य में इन लोगों को ज़हर फैलाने की छूट क्यों दी जा रही है? इसलिए मैंने मांग की है के इन लोगों पर आतंकी प्रतिबंध कानून के तहत कार्रवाई की जाए।