मुंबई। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के तृतीय दिवस के अवसर पर अणुव्रत समिति गोरेगांव द्वारा मंगलवार 03 सितम्बर 2024 को अध्यात्म हाउसी गेम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सुरुवात नमस्कार महामंत्र एवं अणुव्रत गीत के संगान की गईं।
अणुव्रत समिति गोरेगांव की कर्मठ संयोजिका श्रीमती डिम्पल जी हिरण नें उपस्थित धर्म परिवार का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवम सह संयोजिका श्रीमती सरोज जी चंडालिया, श्रीमती शीलू जी चंडालिया के साथ मिलकर अणुव्रत के ऊपर नई तरह की हाऊसी गेम का 8 टीम बनाकर सफल आयोजन किया। जिसका सभी नें उत्साह वर्धन से भाग लिया एवं सभी नें ॐ अर्हंम् जय अणुव्रत सें अभिवादन किया।
सभी विजेता टीम कों पारितोषिक प्रदान किया गया, कार्यक्रम कों सफल बनाने में अणुव्रत परिवार मुंबई के पदाधिकारी शांतिलाल बाफना, राकेश बोहरा, दिनेश बोहरा, विकास धाकड़ की विशेष रूप सें उपस्थिति रही एवं महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा जी सांखला मत्री श्रीमती ममता जी चिप्पड़ कोषाध्यक्ष श्रीमती पिंकी जी सांखला एवं कन्या मंडल संयोजिका रेनी सिसोदिया सह संयोजिका प्रज्ञा सिंघवी, एवं महिला मंडल एवं कन्या मंडल आदि की सराहनीय सहभागिता रही ! कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन संयोजिका श्रीमती डिंपल जी हिरण नें किया।
गोरेगांवः पर्युषण महापर्व के तृतीय दिवस अध्यात्म हाउसी गेम का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment