पालघर। पालघर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभा जी के पावन सानिध्य में चित्त समाधि शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी द्वारा महामंत्रोच्चार से कर प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। अध्यक्ष्या संगीता जी चपलोत ने स्वागत व्यक्तत्व किया। मुख्य वक्ता डॉ. सुनीता जी सेठिया ने विभिन्न मंत्र मुद्राओं के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए साध्वीश्री दीप्तियशाजी ने बुढ़ापे के हाल पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक शिविरार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा, मंत्री दिनेश जी राठौड़, महिला मंडल मंत्री रंजना तलेसरा, तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया, मंत्री विक्रम बाफना, अणुव्रत समिति मंत्री रचना जी सिंघवी ज्ञानशाला प्रभारी राकेश जी श्रीश्रीमाल, मुंबई सभा परामर्शक नरेश जी राठौड़ आदि उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष संगीता जी सिंघवी ने किया। समाचार प्रदाता मिडिया प्रभारी दिनेश राठोड़।
पालघर में चित्त समाधि शिविर का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment