सूरत। तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा पांचवा रक्तदान शिविर, संयम विहार, चातुर्मास प्रवास स्थल, वेसु-सूरत में सुबह 9.00 से दोपहर 2.00 तक आयोजित किया गया। चातुर्मास के दौरान यह पंचम रक्तदान कैम्प रहा। इस रक्तदान शिविर में MBDD आयाम के राष्ट्रीय प्रभारी श्री हितेश भांडिया की विशेष उपस्थिति रही ।
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री अभिनंदन गादिया, mbdd राष्ट्रीय सह प्रभारी एवं मंत्री श्री सौरभ पटावरी और पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की सहभागिता रही। इस रक्तदान शिविर में कुल 34 रक्त यूनिट एकत्रित हुए।
MBDD टीम के अथक प्रयास और रक्तदाताओं के सकारात्मक चिंतन से रक्तदान शिविर सफलता का वरण कर रहा है, साथ ही भी कार्यकारिणी सदस्यों का अथक श्रम रहा। सभी के परिश्रम और सहयोग से रक्तदान कैम्प का सफलतम आयोजन रहा।
तेयुप-सूरत द्वारा पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment