सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद – सूरत द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS) कार्यशाला का दीक्षांत समारोह का अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – द्वितीय श्री जयेश मेहता की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में हुआ आयोजन।
मुख्य अतिथि श्री नानालाल राठौड़ (महामंत्री, आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति – सूरत), राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री महावीर भटेवरा, विशिष्ट अतिथि श्री अमित सेठिया (संगठन मंत्री, अभातेयुप), श्री कुलदीप कोठारी (शाखा प्रभारी, सूरत), अभातेयुप परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही।
अभातेयुप सीपीएस प्रशिक्षक के रूप में श्री महावीर भटेवरा, श्रीमती नूतन लोढ़ा, श्री आकाश शाह जिन्होंने अलग-अलग दिन अपना प्रशिक्षण प्रदान किया। तेरापंथ युवक परिषद, सूरत अध्यक्ष श्री अभिनंदन गादिया द्वारा वक्तव्य दिया गया।
सीपीएस कार्यशाला के 26 सम्भागी विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि सीपीएस एक ऐसी कार्यशाला है जहां तीन-तीन पीढियो तक का एक स्टेज पर एक साथ आना और परफॉर्मेंस करना संभव हो पाता है। सीपीएस टीम के अथक परिश्रम से कार्यशाला सफलतम रही। आभार व्यक्त मंत्री श्री सौरभ पटावरी द्वारा किया गया।
इसके पश्चात कार्यशाला के सभी संभागी, संभागी के फैमिली मेंबर, ट्रैनर और पदाधिकारी गण पूज्य प्रवर के दर्शनार्थ हेतु महावीर समवसण पहुंचे। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी से मंगल उद्बोधन तथा मंगल पाठ सुनकर कृतार्थ हुए।
सूरत में सप्त दिवसीय सीपीएस कार्यशाला-दीक्षांत समारोह का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment