मुंबई। मुंबई की प्रमुख शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था “प्रतीक्षा मेमोरियल एज्युकेशनल ट्रस्ट” के 16वें वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष्य में रविवार, 11अगस्त, 2024 को आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संध्या अपनी प्रभावशाली सृजनात्मक प्रस्तुतियों और विभिन्न विद्वानों की सारगर्भित वैचारिक अभिव्यक्तियों के फलस्वरूप सभी सहभागी साहित्य प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय बन गई।
मायानगरी मुंबई के जोगेश्वरी उपनगर स्थित श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सभागार में आयोजित इस भव्य समारोह में महानगर के प्रमुख विद्वान, वरिष्ठ रचनाकार और साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसके अंतर्गत हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृपाशंकर मिश्र के नवीनतम काव्य संग्रह “आकाशवाणी” पर परिचर्चा, हिंदी साहित्य के विभिन्न विद्वानों एवं रचनाकारों का सम्मान समारोह एवं सुरुचिपूर्ण कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ।
आयोजन के अंतर्गत सम्मान मूर्ति एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आर. के. मिश्र, जवाहर मिश्र, कमला शंकर मिश्र और विवेक पांडे का विशेष सत्कार एवं अभिनंदन किया गया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ साहित्यकारों एवं समीक्षकों डॉ. सागर त्रिपाठी, डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. दयानन्द तिवारी, रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे और नंदन मिश्र ने डॉ. कृपाशंकर मिश्र के काव्य संग्रह “आकाशवाणी” पर अपनी-अपनी शैली में समीक्षात्मक विचार प्रकट किये। कवि सम्मेलन में वरिष्ठ रचनाकार सुरेश मिश्र, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य एवं वरिष्ठ कवि गजानन महतपुरकर, वरिष्ठ साहित्यकार राजीव मिश्र, डॉ. वर्षा महेश और विभा सिंह सहित विभिन्न कलमकारों ने अपनी काव्य रचनाओं से सबको मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर इन सभी सहभागी प्रतिष्ठित कलमकारों, सम्माननीय अतिथियों, पत्रकारों और बाल कलाकारों का आयोजक संस्था के संस्थापक डॉ कृपाशंकर मिश्र ने अंगवस्त्रम, अभिनंदन पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रस्तुत देशभक्ति गीतों पर उल्लासपूर्ण नृत्य और भरतनाट्यम ने भी सभी की तालियाॅं बटोरीं। प्रारम्भ में समारोह के मुख्य आयोजक कृपाशंकर मिश्र ने सभी का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह का शुभारम्भ मंदाकिनी मिश्रा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। समस्त समारोह का सफल मंच संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य आनन्द प्रकाश सिंह ने किया। कवि सम्मेलन सत्र का सफल संचालन वरिष्ठ हास्य कवि सुरेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर तुलसी जयन्ती के उपलक्ष्य में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। अंत में समारोह के मुख्य आयोजक कृपाशंकर मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस समारोह में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य प्रो. मार्कंडेय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी और एडवोकेट वी. एल पाठक सहित अनेक साहित्यधर्मी शामिल रहे।
प्रतीक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के 16वें वार्षिकोत्सव की साहित्यिक संध्या बन गई अविस्मरणीय
Leave a comment
Leave a comment