मुंबई। समन संस्कृति संकाय के तत्वावधान में 4 अगस्त रविवार को साध्वी श्री राकेश कुमारी जी एवं सहवर्ती साध्वी वृंद के सानिध्य में जैन विद्या एवं आगम के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम चेंबूर भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुभ शुरुआत साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्रोचार द्वारा हुई। सर्वप्रथम चेंबूर की विज्ञ उपाधि धारक बहनों द्वारा सु-मधुर आवाज में जैन विद्या गीतिका से मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम में समागत समस्त पदाधिकारीगण एवम् जैन विद्या परिवार का स्वागत- अभिनंदन केंद्र व्यवस्थापिका वनीता जी हिरण ने किया। जैन विद्या के विद्यार्थी जुली जी परमार धनिष्ठा हिरण, जनिका तातेर , तनिष्का मेहता, निमिषा पटवारी द्वारा बहुत ही सुंदर लघु नाटिका “जैन विद्या क्यू जरूरी?” पर सुन्दर प्रस्तुति हुई। साध्वी श्री विपुल यशा जी ने लकी- ड्रॉ के माध्यम से ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे। आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी ने प्रेरणा पाथेय देते हुए अपने वक्तव्य में कहानी के माध्यम से जैन विद्या से सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
जैन विद्या परीक्षा के बैनर का अनावरण साध्वी श्री राकेश कुमारी जी के एवं समस्त पदाधिकारी गण के सानिध्य में किया गया। जैन विद्या परीक्षा के राष्ट्रीय सहसंयोजक प्रेमलता जी सिसोदिया ने अपना व्यक्तित्व देते हुए सभी को जैन विद्या परीक्षा की जानकारी दी ।और प्रमाण पत्र लेने स्वयं को आना चाहिए और अपना मूल्यांकन खुद करने को कहा एवम् ज्यादा से ज्यादा फॉर्म्स भरने के लिए कहा ।
हर्बल लाइन की संयोजिका अनीता जी सियांल ने अपने वक्तव्य में कहा की जैन विद्या से युवक परिषद्, सभा सदस्य की कार्यकारिणी की टीम से भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया कि जब तक वह आगे नहीं आएंगे तब तक जैन विद्या जन विद्या कैसे बनेगी? गत वर्ष 2023 के जैन विद्या प्रमाण पत्र में विशेष योग्यता प्राप्त और प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक देकर सम्मान किया गया।
आगम सहयोगी वनिता जी बाफना ने आगम के बारे में जानकारी देते हुए बहनों को आगम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और गत 3 वर्ष से आगम की प्रश्न पुस्तिका भरने वाली 50 बहनों का प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। प्रथम चरण में मंजू जी बोकड़िया को मेरिट में आने पर विशेष सम्मान किया गया । गत वर्ष स्थानीय स्तर पर जैन विद्या का ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कराने वाली जैन विद्या प्रशिक्षक बहनों (नीतू मेहता,कुसुम हिरण,वनिता बाफना ,पंकज लोढ़ा, ममता कच्छारा) का और गत वर्ष के 3 विज्ञ उपाधि धारक का सम्मान किया गया। जैन विद्या परीक्षा के सहसंयोजक प्रेमलता जी आंटी जी एवम् अनीता जी सियाल का सम्मान किया गया। और साथ ही में प्रेमलता आंटी जी को जैन विश्व भारती द्वारा सम्मान मिलने पर बहुत बधाई दी । चेंबूर के काशिद लाल सिंह जी और साध्वी श्री जी के साथ में आए हुए काशीद अमित जी का भी पारितोषिक देकर सम्मान किया गया।
चेंबूर के सभा अध्यक्ष रमेश जी धोका ,मंत्री दिलीप जी मेहता , तेयुप अध्यक्ष हुकुम जी सांखला, मंत्री कमलेश जी अच्छा, महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा जी कोठारी एवं उनकी टीम ,आगम सहयोगी वनीता जी बाफना, ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका तारा जी अच्छा , जैन विद्या की राष्ट्रीय सह संयोजीका प्रेमलता जी सिसोदिया, हर्बल लाइन आंचलिक संयोजीका अनीता जी सियांल की गरिमामई उपस्थिति रही। चेंबूर की विज्ञ उपाधि धारक बहनों में से वनीता जी बाफना, पंकज जी लोढा ,किरण जी चंडालिया, वर्षा जी मंडोत, जूली जी परमार एवं निवर्तमान केंद्र व्यवस्थापक सुशील जी हिरण ,हिनल सिंघवी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे साथ विशेष सहयोग रहा।
संपूर्ण श्रावक समाज से लगभग 85 संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया और चार चांद लगाए। कार्यक्रम का कुशल संचालन सह केन्द्र व्यवस्थापिका टीना जी हिरण ने किया । विज्ञ उपाधि धारक पंकज जी लोढ़ा ने आभार ज्ञापन किया ।
चेंबूर में जैन विद्या एवम् आगम के प्रमाण पत्र वितरण का हुआ सफल आयोजन
Leave a comment
Leave a comment