भायंदर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ,भायंदर की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 2 जून, 2024 रविवार को तुलसी समवसरण तेरापंथ भवन टेम्बारोड भायंदर पश्चिम मे 3 चरणों में किया गया। प्रथम चरण का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से हुआ।
सभा के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी उपासक श्री परेश भंडारी द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया, जिसे पूरे सदन ने दोहराया।
श्रीअशोक जी सोलंकी द्वारा सभा गीत का संगान किया गया। मंत्री श्री रूपसिंह गोठी द्वारा गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही का वाचन किया जिसे सदन में ध्वनि मत से पारित किया।
तत्पश्चात अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री भगवती जी भंडारी ने वर्ष भर में किए गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही अनुदानदाताओं, भवन विनिर्माण टीम, विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावों के साथ ही संपूर्ण समाज के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनकी वजह से भवन विनिर्माण कार्य, गुरुदेव का भायंदर एवं नंदनवन प्रवास ऐतिहासिक रहा।
मंत्री श्री रूपसिंह गोठी द्वारा गत वर्ष की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कोषाध्यक्ष श्री दिलीप जी बापना के द्वारा वर्ष भर का आय व्यय का ब्योरा पेश किया गया, जिसे सामान्य चर्चा के पश्चात पारित किया गया। तत्पश्चात माननीय सदस्यों की जिज्ञासाओं व सुझावों पर सार्थक चर्चा हुई। मंत्री के आभार ज्ञापन के साथ ही प्रथम चरण पूर्ण हुआ।
दूसरे चरण में गुरुदेव की पावन प्रेरणा से चातुर्मास में 21 रंगी के अंतर्गत की गई तपस्याओं हेतु तपस्वियों का अभिनंदन किया गया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।
जैन विद्या केंद्र व्यवस्थापक श्री पारस जी एवं श्री मंती लीला जी कच्छारा एवं जैन विज्ञ धारकों का सम्मान किया गया। प्रेक्षा प्रशिक्षक मदन जी सिंघवी का सम्मान किया गया।
चातुर्मास काल में विशिष्ट कार्यों हेतु भी सम्मान फलक दिए गए। भवन विनिर्माण के शेष रजत अनुदानदाताओं का पगड़ी, शाल एवं सम्मान फलक द्वारा सम्मान किया गया।
दूसरे चरण के अंत में विनिर्माण टीम का सम्मान फलक द्वारा अभिनंदन किया गया।
तीसरे चरण में चुनाव-मनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी के रूप में श्रीमान उगमराज जी आच्छा एवं श्रीमान प्रदीप जी बच्छावत ने अपनी सूझ-बूझ वाली भूमिका निभाई। किसी का भी नामांकन न आने पर श्रीमान दिलीप कुमार सोहन लाल जी बापना को सर्वसम्मति से 2024 _2026 के लिए अध्यक्ष पद पर मनोनयन हुआ। चुनाव अधिकारियों द्वारा नए अध्यक्ष का कुमकुम तिलक, पगड़ी एवं शाल से स्वागत के साथ ही आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह जानकारी आध्यात्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी उपासक परेश भंडारी ने दी।
समाचार प्रदाता : पारस कच्छारा भायंदर
तेरापंथी सभा भायंदर की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, दिलीप कुमार बापना बने अध्यक्ष

Leave a comment
Leave a comment