मुंबई। फिल्म डायरेक्टर बॉबी कुमार की बहुचर्चित म्युजिक विडिओ “गणेश की दुखियारी माँ ” का म्युजिक लांच टीवी एक्टर मलखान सिंह ने किया। इस म्युजिक लांच के मौके पर मलखान सिंह के अलावा कई और खास मेहमान विशेष तौर पर मौजूद रहे।
अंधेरी के चार बंग्ला में आयोजित कार्यक्रम में इसके लिए सभी ने बॉबी कुमार को बधाई देने के साथ ही म्युजिक विडिओ की सफलता के लिए भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मौके पर मलखान सिंह के अलावा गणेश की दुखियारी माँ के कलाकार निवेदिता मिश्रा, ममता ठाकुर, गौरव अमित एवं पूजा आदि लोगों की उपस्थिति रही। एस.बी. इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार हुए इस म्युजिक विडिओ ” गणेश की दुखियारी माँ ” के निर्माण, निर्देशन एवं अभिनय की जिम्मेदारी खुद बॉबी कुमार ने उठाई है।
म्युजिक वीडियो की कहानी एक धार्मिक, मार्मिक और संवेदनशील है। जिसमें आजकल परिवार की तरफ से हो रहे बड़े बुजुर्गों पर अत्याचार को देखते हुए बॉबी कुमार ने “माँ शांति देवी चॅरिटी चॅरिटेबल ट्रस्ट” की तरफ से मुसिक विडिओ का निर्माण किया है। पोस्टर लॉन्चिंग के बाद बॉबी कुमार ने बुजुर्ग मातोंओ को भोजन और साड़ी आदि का वितरण किया।
बॉबी कुमार काफी समय से फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं तथा उन्होंने ‘अग्निपथ’ तथा ‘जोधा अकबर’ जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय करके अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।
बॉबी कुमार के म्युजिक वीडियो “गणेश की दुखियारी माँ ” का म्युजिक लांच
Leave a comment
Leave a comment