डोंबिवली । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल डोंबिवली ने शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की द्वितीय वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर जाप का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमारजी स्वामी ठाणा-4 के सानिध्य में आयोजित किया। भाई – बहिनों द्वारा ॐ ह्लीं श्रीं क्लीं शासनमात्रे नमः का सामूहिक जाप किया गया।
कमल मुनि ने अपना प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि कनकप्रभाजी ने तेरापंथ धर्म संघ के लिए बहुत काम किया।उनकी वत्सलता, गुरुभक्ति, विनम्रता सराहनीय है।आचार्यश्री महाश्रमणजी ने उन्हें असाधारण साध्विप्रमुखा से अलंकृत किया। शासन माता,संघनिर्देशिका बन धर्मसंघ को आगे बढ़ाया।सभी साध्वियों को माँ-जैसा प्यार और वत्सलता दी।
इस अवसर पर भाई – बहिनों ने सामयिक की पचरंगी, उपवास भी किये । कन्यमंडल, किशोरमंडल, ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा भी सामूहिक जाप किया गया। इस कार्यक्रम में अ.भ.ते.म.म कार्यसमिति सदस्य श्रीमती जूलीजी मेहता , तेरापंथ सभा, युवक परिषद , महिला मंडल के सभी पदाधिकारी सहित 250 भाई- बहनों बड़े उत्साह के साथ इस जप अनुष्ठान में भाग लिया । मुनिवृंद ने लेखपत्र का वाचनकिया। मुनिवर नेसभीश्रावक-श्रविकाओ को श्रावक-निष्ठा पत्र का वाचन कराया। मुनिवर ने होलिका और प्रह्लाद के बारे मे सबको कहानी के माध्यम से बताया।
डोंबिवली में शासन माता साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की द्वितीय वार्षिक पुण्यतिथि मनाई गई
Leave a comment
Leave a comment