मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में तेरापंथ महिला मंडल चेम्बुर (मुम्बई) में नाजुक सा रिश्ता ननन्द-भाभी नारीलोक कार्यशाला काआयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई । उसके पश्चात् चेम्बुर की बहनो द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुती दी गई। चेम्बुर महिला मंडल की अध्यक्षा मनीषा जी कोठारी ने स्वागत भाषण दिया । सभी प्रतियोगियो को twinning costume में आमंत्रित किया गया। कुल 13 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। किसी ने नाटक के माध्यम से , कविता के माध्यम और संगीत के माध्यम से, ननंद भाभी के रिश्ते को दर्शाया। सभी प्रतियोगियो को पुरुस्कृत किया गया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा हर माह नारीलोक भेजी जाती है, क्षेत्रिय लेवल पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बहनो को LUCKY DRAW के माध्यम से पुरुस्कृत किया गया । सभी बहनो के लिए गेम्स का आयोजन किया गया । भावना जी बडाला द्वारा गेम्स खेलाए गए।। उसमे प्रथम-द्वितीय विजेता को पुरस्कृत से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यशाला में 60 महिलाओ की उपस्थिति रही। सभी बहनो ने सहर्ष सहभागिता प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बुर मंत्री बेला जी डांगी ने संचालन किया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष रेखाजी डागलिया ने किया और कार्यक्रम सहर्ष सम्पन्न किया ।
– रिपोर्टर दीपक जैन
महिला मंडल चेम्बुर द्वारा नाजुक सा रिश्ता ननन्द-भाभी नारीलोक कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment