डोंबिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मुख्य आयाम में से एक जैन संस्कार विधि का डोंबिवली तेरापंथ युवक परिषद सभी को प्रेरणा दे रही हे । जैन संस्कार विधि से नूतन ऑफिस उद्धघाटन श्रीमान अमन रमेश सोनी का १८ नवंबर को नूतन ऑफिस उद्घाटन जैन संस्कार विधि से संस्कारक दिनेश चोरडिया एवं कमलेश दुग्गड ने मंत्रोच्चार द्वारा पूरे विधि विधान के साथ परिसंपन्न किया।
तेयुप डोंबिवली अध्यक्ष ललित मेहता ने सोनी परिवार को जैन संस्कार विधि द्वारा ऑफिस उद्घाटन करने पर ढेरो मंगल कामनाएं प्रेषित की एवं सभी से आव्हान किया की अधिक से अधिक कार्य जैन संस्कार विधि से किये जाएं। परिषद की ओर से मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। मंत्री राहुल कोठारी,उपाध्यक्ष जीवन सिंघवी, सह मंत्री दीपक बाफना,राजेन्द्र कच्छारा,सभा से श्री हस्तीमल जी कच्छारा, सुखलालजी डागलिया ,कन्या मंडल सहसंयोजिका हीना कच्छारा की उपस्तिथि रही।अमन सोनी ने संस्कारक द्वय एवं परिषद के प्रति आभार ज्ञापन किया।
डोंबिवली में तेयूप के जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण
Leave a comment
Leave a comment