पालघर। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पालघर के तत्वावधान में गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी की 110 वी जन्मजयंती पर विशेष आयोजन बुधवार 15 नवंबर 2023 को शाम 8:30 बजे तेरापंथ भवन पालघर में किया गया।
सभी का स्वागत सभा अध्यक्ष देविलाल जी सिंघवी ने किया कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष्या संगीता चपलोत, तेयुप मंत्री जयेश राठोड़, भगवानलाल जी सिंघवी आदि ने अपने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
शांतिलाल जी सिंघवी ने सुमधुर गीत के द्वारा प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सभा अध्यक्ष देविलाल जी सिंघवी ने किया।
- समाचार प्रदाता मीडिया प्रभारी दिनेश राठोड़।