वसई। तेरापंथ युवक परिषद, वसई के द्वारा तेरापंथ समाज वसई के घर-घर में जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन हो, इसके लिए अध्यक्ष चंद्रदीप जी संचेती एवं मंत्री विकास जी इंटोदिया के नेतृत्व में 3 दिवसीय सफलतम अभियान चलाया गया ।
जैन संस्कारको भगवती लाल जी चौहान एवं मनोज जी मेहता के द्वारा कुशलता पूर्वक कार्यशाला संपादित करने के पश्चात तेरापंथ युवक परिषद द्वारा तेयुप एवं समाज के सदस्यों के प्रतिष्ठानों एवं घरों पर जाकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कैसे हो, यह समझाते हुए मंगल भावना यंत्र , दीपावली पूजन विधि की प्रति एवं इलेक्ट्रिक दीपक प्रत्येक सदस्य को भेंट किया गया।
सभी सदस्यों के सकारात्मक प्रतिसाद के साथ ही सभी घरों एवं प्रतिष्ठानों में पहुंचने का लक्ष्य पूर्ण करते हुए “जैन संस्कार विधि बने- हमारे घर-घर की पूजन विधि” के उद्देश्य को सम्पन्न किया।
वसई में अभियान – “जैन संस्कार विधि बने- हमारे घर-घर की पूजन विधि”
Leave a comment
Leave a comment