नयी दिल्ली। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सांसद कुंवर दानिश अली ने बुधवार को कहा कि संसद में जबसे उनके ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद रमेश बिघुड़ी की ओर से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है तब से उन्हें नफ़रत भरे संदेश और जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।
अमरोहा के लोकसभा सांसद ने अभद्र भाषा लिखे एक स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पार साझा करते हुए आज लिखा, “पिछले शुक्रवार को संसद में हुए प्रकरण सामने आने के बाद से कुछ लोग नफरत भरे संदेश भेज रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उम्मीद है दिल्ली पुलिस संज्ञान लेगी और उचित कार्रवाई करेगी।”
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को टैग करके कार्रवाई की माँग की है। ग़ौरतलब है कि चंद्रयान -3 की सफलता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान श्री बिधूड़ी ने श्री अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके लिए हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांग ली थी।
Since the parliament episode came to light on last Friday, some individuals are sending hateful messages and issuing threats to my life. Hope @DelhiPolice will notice and take appropriate action.@AmitShah pic.twitter.com/JqJ9CuvFZv
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 27, 2023