मुंबई । अणुव्रत समिति मुंबई द्वारा आयोजित तृतीय कार्यकारिणी मीटिंग नंदनवन के किड जॉन में अध्यक्ष रोशनलाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मीटिंग की शुरुवात गुरुदेव आचार्य महाश्रमण के मंगलपाठ सुनने के बाद अध्यक्ष रोशनलाल मेहता ने स्वागत कर आगामी कार्यक्रम के लिए स्वयं को लगने के जरूरत है । सभी कार्य को करने के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है।
अध्यक्ष मेहता ने कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । मीटिंग में अणुव्रत गीत का संगान किया गया। पूर्व अध्यक्ष गणपत डागलिया ने अणुव्रत आचार संंहिता से संकल्प दिलाए और विचार भी रखे । गत मिनट्स का वाचन प्रियंका सिंघवी ने किया। मंत्री राजेश चौधरी ने अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की जानकारी दी । मीटिंग में अणुविभा के सहमंत्री मनोज सिंघवी ने कहा की अणुव्रत सप्ताह आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में होने वाले है । उसके साथ उपसमितियां भी अपने क्षेत्र में भी सप्ताह मनाने की जरूरत है। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह पर विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत की । महाराष्ट्र प्रभारी रमेश धोका, मीडिया सदस्य महावीर बडाला, पूर्व मंत्री चेतन कोठारी, डॉ सुंदरलाल इटोदिया, हेमलता मुणोत ने विचार रखे । समिति के चंद्रप्रकाश बोहरा, अभिषेक बाफना सभी क्षेत्र संयोजक और सहसंयोजक की उपस्थिति रही । कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल कोठारी ने आभार और मीटिंग का संचालन मंत्री राजेश चौधरी ने किया।
अणुव्रत समिति मुंबई की तृतीय कार्यकारिणी मीटिंग नंदनवन में संपन्न
Leave a comment
Leave a comment