नालासोपारा (मुंबई)। तेयुप नालासोपारा द्वारा जैन संस्कार विधि सें रक्षाबंधन कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला 2023 दिनाँक – 22.08.23 वार मंगलवार कों जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का सफल आयोजन तेरापंथ भवन के प्रांगण में किया गया।
अभातेपुप संस्कारक श्री पारस जी बापना, श्री रमेशजी ढालावत, श्री अरविन्द जी धाकड़ ने रक्षाबंधन को जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा कैसे मनाया जाए, उसकी जानकारी डेमो के माध्यम से श्रावक समाज कों संस्कारकों द्वारा बताया गया।
राखी जैन संस्कार विधि से बांधी जाये तो सुरक्षा कवच इतना मजबूत बन सकता है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता। आचार्य श्री तुलसी ने ‘जैन संस्कार विधी को अपनाने का आहवान किया।
वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमण जी के परम आशीर्वाद से इस विधि को विस्तार मिल रहा है ताकि जैन सूक्तों के द्वारा हम स्थायी आनन्द और शांति प्राप्त कर सके। अखिल भारतीय तेरापंथ यूवक परिषद् ‘जैन संस्कार विधि’ को विस्तार देने में श्रम कर रही है।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष लक्ष्मीलालजी मेहता तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश मेहता मंत्री श्री मंत्री जितेश हिरण ने बताया की युवक परिषद् की अनेको गतिविधियों में रक्षाबंधन भी एक कार्यशाला है,
संस्कारको ने उपस्थित श्रावक समाज को रक्षाबंधन जैन संस्कार विधि से मनाने का आह्वान किया।
डेमो में कन्या मंडल की बहनो ने अपने किशोर मंडल के भाइयो को राखी बांधकर मनाया,
महिला मंडल संयोजिका श्री मती मानसी मेहता नें कहानी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी,
कन्या मंडल संयोजिका आँचल ढालावत व किशोर मंडल सयोजक विदित ढालावत नें भी शुभकामनाए प्रेषित की। इस अवसर पर सभा,महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल, कन्या मंडल जैन श्रावक श्राविका समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मंगलपाठ के साथ कार्यशाला का समापन किया गया, कोषाध्य्क्ष चंद्रप्रकाश ढालावत ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपासिका बहन श्री मती लक्ष्मीबाई मेहता महिला मंडल सह संयोजिका श्री मती प्रवीणा खाब्या सीमा कोठारी कोषाध्यक्ष मीना सोलंकी उपाध्यक्ष दीपक बागरेचा सह मंत्री दीपक सोलंकी हिट युवा फिट युवा सह संयोजक ललित सोलंकी किशोर मंडल से शुभम खाब्या मीत खाब्या यश सोलंकी कन्या मंडल से स्नेहा छाजेड़ किंजल सोलंकी जानवी खाब्या कन्या मंडल प्रभारी आरती कोठारी आदि पदाधिकारियो की अच्छी उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा। सेवा संस्कार संगठन।
ABTYP JTN मुंबई सें विकास धाकड़।