पर्वत पाटिया। तेरापंथ युवक परिषद् पर्वत पाटिया द्धारा हर सप्ताह आयोजित सप्ताहिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत आने वाले सप्ताह में गणाधिपती गुरुदेव श्री तुलसी द्धारा रचित पुस्तक श्रावक संबोध पर आधारित श्रावक संबोध प्रश्ऩ मंच प्रतियोगिता की पुस्तक का विमोचन साध्वी श्री हिम श्री जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में विमोचन सुबह प्रवचन के पश्चात किया गया । इस पुस्तक के विमोचन में सभा अध्यक्ष गोतम चन्द जी ढ़लेङिया मंत्री प्रदीप जी गंग, तेयुप अध्यक्ष दिलीप जी चावत उपाध्यक्ष द्धितीय शैलेश जी चंडालीया, मंत्री पवन कुमार बुच्चा, निर्वतमान अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया, तेयुप परामर्शक अनील जी चौधरी व महिला मंडल अध्यक्षा सुमन जी बैद व प्रायोजक श्रीमती विमलाबेन नानालाल जी नान्द्रेचा परिवार की परिवार की रही| तेयुप परिवार की और से प्रायोजक परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।