बोइसर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि से कैसे मनाएं रक्षाबंधन की कार्यशाला का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 को बोईसर में तेरापंथ युवक परिषद बोइसर द्वारा स्थानीय हरीश गहरी लाल जी परमार के घर पर आयोजित कि गई।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पियूष सिसोदिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी का स्वागत किया । जैन संस्कार विधि की शुरूआत पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण करते हुए संस्कारक विनोद जी चत्रावत एवं विजय जी राठौड़ ने जैन संस्कार विधि सभी को कुमकुम का तिलक लगाया गया। केंद्र द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन करते हुए 9 लोगस्स पाठ के साथ चारो बच्चो ने मोली में 9 गांठ लगाई पीयूष परमार को आरुषि ने और जिनल बोराणा ने संयम बोराणा को इस तरह आध्यात्मिक राखी तैयार कर दोनों बहनों ने भाइयों को राखी पहनाई ।तथा एक दूसरे का गुड से मुंह मीठा करवाया तथा कलश से अपने भाइयों की आरती उतारी दोनों संस्कारक ने बताया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 351 शाखा पूरे देश और विदेश में जैन संस्कार विधि से जन-जन की विधि बने इस और प्रयासत है।
आभार व्यक्त युवक परिषद के मंत्री हेमंत खिमेसरा ने किया ।तेरापंथ युवक परिषद की पूरी टीम किशोर मंडल की टीम महिला मंडल सभी की अच्छी उपस्थिति रही ।यह रक्षाबंधन की कार्यशाला समाप्त होने के बाद अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष हरीश गहरी लाल जी परमार का जैन व संस्कार विधि से जन्मदिन मनाया गया ।यह जानकारी मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश पुखराज सोलंकी बोईसर ने दी।
बोईसर में “जैन संस्कार विधि से कैसे मनाएं रक्षाबंधन” कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment