इस शुक्रवार यानि 18 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म “नॉन स्टॉप धमाल” सुन्दर कहानी पर साफ सुथरी कॉमेडी का बढ़िया तड़का है। प्रीमियर नाईट एवं त्रायोम फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “नॉन स्टॉप धमाल” में राजपाल यादव, अन्नू कपूर, मनोज जोशी, असरानी, हेमंत पाण्डेय, राजीव निगम, शीना बजाज, पायल मुख़र्जी एवं वेरोनिका वनिज आदि कलाकारों ने मुख्य भूमिका की है जबकि निर्देशन इरशाद खान ने किया है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने मेहमान भूमिका निभाई है।
कहानी: फिल्म बनाने का सपना लिए स्ट्रागल कर रहे निर्देशक सतिंदर (अन्नू कपूर) एवं राइटर अमर (मनोज जोशी) को फानेंसर की तलाश है। दोनों होटल में एक चाय पीकर घंटो बैठे रहकर फिल्म बनाने को लेकर चर्चा करते रहते हैं लेकिन फाइनेंस न होने के कारण सपना अधूरा ही रह जाता है। कई बार इसके लिए होटल वाले की लताड़ भी सुननी पड़ती कि एक चाय लेकर पूरा दिन टेबल कब्ज़ा करके बैठे रहते हैं। फाइनेंसर के चक्कर भी लगाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं। एक दिन इन्हें एक फाइनेंसर मिल जाता है, क्योंकि शहर के जाने माने उद्योगपति (राजेश जैस) की बुजुर्ग मां की बॉडी के सारे ऑर्गेन खराब हो चुके हैं और वह इस शर्त पर 10 करोड़ देने के लिए तैयार होता है कि जो भी ऑर्गन खराब होगा वह उन्हें चाहिए। अब दोनों एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में जुट जाते हैं, जिसका ब्लड ग्रुप इसकी मां के ब्लड ग्रुप से मेल खाता हो। काफी तलाश के बाद राजू भंगार वाला (राजपाल यादव) मिलता है, जिसका ब्लड ग्रुप उसकी मां से मिलता है। ये राजू को यह बात नहीं बताते हैं तथा राजू को फिल्म का हीरो बनाने का लालच देकर उद्योगपति से फाइनेन्स करवा लेते हैं। शूटिंग शुरु होती है। इसी बीच मां की तबियत बिगड़ती है और राजू को ऑर्गन के लिए हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर लाया जाता है। उसे वहीं पता चलता है कि उसके ऑर्गन निकाले जाएंगे, और फिर शुरु होता है असली धमाल।
अभिनय निर्देशन: फिल्म में मुख्य भूमिका राजपाल यादव की है, राजपाल ने किरदार बढ़िया निभाया भी है लेकिन राजपाल यादव के अभिनय क्षमता के हिसाब से निर्देशक काम नहीं करवा सके। इसी तरह अन्नू कपूर और मनोज जोशी का भी होना फिल्म का बड़ा पार्ट है लेकिन उतने अच्छे अभिनेता होने के बावजूद फिल्म वह प्रभाव नहीं छोड़ पाती जिसकी उम्मीद थी, हालांकि इन तीनों अभिनेताओं का काम आले दर्ज़े का है। कहीं न कहीं निर्देशन कमजोर रहा है, वरना इतना शानदार स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म वो नहीं कर सकी जिसकी इनसे उम्मीद की जाती है। अभिनेत्रियों की बात करें तो शीना बजाज, पायल मुख़र्जी एवं वेरोनिका वनिज तीन तीन अभिनेत्रियां हैँ तो खूबसूरत भी दिखी हैँ और एक्टिंग भी अच्छा किया है। इसी तरह हेमंत पाण्डेय और राजीव निगम भी अपने छोटे-छोटे रोल को बढ़िया किया है। फिल्म के गीत अच्छे बन पड़े हैं, जिसे सराहा जाना चाहिए।
कुल मिलाकर फिल्म औसत होने के बावजूद मजेदार है। यह कह सकते हैं कि “नॉन स्टॉप धमाल” अच्छी स्टोरी पर साफ सुथरी कॉमेडी फिल्म है, जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है।
सुरभि सलोनी की तरफ से “नॉन स्टॉप धमाल” को 3 स्टार।
- दिनेश कुमार