राजाजीनगर। जैन संस्कार विधि के प्रेरक गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी का सपना घर-घर जागे जैन संस्कार विधि को क्रियान्वित करते हुए तेयुप राजाजीनगर संस्थापक अध्यक्ष सुनीलजी बाफना के भतीजे निर्मल जी बाफना की धर्मपत्नी श्रीमती रुपल जी बाफना 09 के तप का संपूर्ति अनुष्ठान संस्कार उनके निवास स्थान राजाजीनगर में दिनांक 20 अगस्त 2023 को किया गया।
जैन संस्कार विधि से निदिष्ट मंत्रोच्चार से मंगल भावना यंत्र स्थापित करवाकर संस्कारक राजेश जी देरासरिया ने अनुष्ठान की प्रतिक्रिया संपादन की। तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेश जी गन्ना ने मंगलकामनाएं देते हुए उपस्थित परिजनों को जैन संस्कार विधि के बारे में बताया और अपनाने की प्रेरणा दी। मंगल पाठ से कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर तेयुप से जैन संस्कार विधि के संयोजक सुनीलजी सिंघवी एवं पारिवारिक सदस्यों की रही उपस्थिति।
तेयुप राजाजीनगरः जैन संस्कार विधि से तप अनुष्ठान संपूर्ति आयोजित
Leave a comment
Leave a comment