ठाणे। तेरापंथ महिला मंडल कोपरी ठाणे द्वारा दायित्व बौद्ध कार्यशाला मासिक संगोष्ठी का आयोजन का आयोजन दिनांक 18/8/23 रखी गई। सयोजिका सुखिया जी मांडोत ने कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से सबका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सबको अपनी टीम से अवगत कराया। एवं बुधवार की कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा बहनों की उपस्थिति रहे उसके बारे में चर्चा की।
सहसंयोजिका ललिता जी ने पूरे 2 वर्ष में जो भी कार्य किए जाने वाले हैं । उसका एक प्रारूप के साथ प्रभारी का चुनाव करके उन्हें अपना दायित्व सोपा। सहसंयोजिका पवन जी मांडोत ने सबका आभार ज्ञापन किया। कोषाध्यक्ष मीना जी बाफना ने लोगस्स का ध्यान कराके संगोष्ठी का समापन किया। इस संगोष्ठी में 25 बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
तेरापंथ महिला मंडल कोपरी ठाणे द्वारा दायित्व बौद्ध कार्यशाला मासिक संगोष्ठी का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment