विजयनगर (बैंग्लुरु) । आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना सेवा केंद्र में प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित अष्ट दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर आज दिनांक 20 अगस्त, 2023 को संपन्न हुआ। शिविरार्थी खुशी दुधेङिया एवं वन्दना दुधेङिया द्वारा त्रिपदी वंदना के साथ समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा आचार्य श्री महाप्रज्ञ द्वारा रचित गीत “देव दो हस्तावलम्बन आत्म का साक्षात पाऊं” गीत का सामुहिक रुप से संगान किया गया। तदुपरांत चेतना केंद्र अध्यक्ष श्री अमित नाहटा ने सभी का स्वागत करते हुए अष्ट दिवसीय शिविर के सफल आयोजन के लिए हर्ष जाहिर किया तथा तथा कहा कि उनके लिए यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि उनके कार्यकाल का यह तीसरा सफल शिविर है। जैन विश्व भारती के न्यासी श्री प्रकाश जी लोढ़ा ने कहा की प्रेक्षा ध्यान जैन विश्व भारती का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जैन विश्व भारती की ओर से उन्होंने प्रेक्षाध्यान के प्रचार प्रसार में तथा इस तरह के शिविरों के आयोजन में पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही। चेतना केन्द्र की तरफ से बोलते हुए चेतना केंद्र के मंत्री मदन जी बरमेचा ने प्रेक्षाध्यान शिविरों के आयोजन में पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
प्रेक्षा प्रशिक्षक साउथ कोऑर्डिनेटर एवं प्रेक्षा ध्यान शिविर संचालन समिति की संयोजिका वीणा जी बैद ने पधारे हुए सभी मेहमानों को तथा सभी शिविरार्थियों को शिविर के माध्यम से जीवन में सुखद परिवर्तन की बधाई प्रेषित की और इस शिविर स्थल को आचार्य महाश्रमण की अनंत तेजस्वी ऊर्जाओं से सराबोर बताते हुए इस प्रेक्षा ध्यान अभियान को निरंतर विशाल स्तर पर बढ़ाने का आह्वान किया तथा शिविर की सफलता का श्रेय प्रेक्षाध्यान शिविर आयोजन टीमवर्क को दिया। विजयनगर सभा अध्यक्ष प्रकाश जी गांधी ने शिविर के सफल आयोजन की बधाई दी तथा सभी शिविरार्थियों के प्रति मंगल कामना की।
दिल्ली से पधारे प्रेक्षा फाउंडेशन के सह संयोजक तथा शिविर के प्रशिक्षक श्री विमल जी गुनेचा तथा मुम्बई से पधारे प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री कृष्णा जी देशमुख ने शिविर की व्यवस्थाओं के बारे मे हर्ष जाहिर किया तथा सभी शिविरार्थियों को आगे भी प्रेक्षाध्यान को अपने जीवन मे नियमित रुप से अपनाने तथा निरन्तर आसन प्रणायाम, ध्यान, कायोत्सर्ग आदि के प्रयोग करते रहने की प्रेरणा दी। प्रेक्षाध्यान शिविर प्रशिक्षक नागपुर से पधारे आनंद जी सेठिया ने कहा शिविर की सफलता तभी सार्थक होगी जब आप सभी इस क्रम को अपने जीवन का हिस्सा बनायेंगे तथा लगातार अभ्यास करेंगे।
इस शिविर मे 42 शिविरार्थियों ने भाग लिया तथा कई शिविथार्थियों ने अपने सुखद अनुभव साझा किये तथा शिविर की प्रशिक्षण, आवास तथा भोजन सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया।
शिविर में उपस्थित सभी शिवरात्रियों को प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन के साथ समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेक्षा प्रशिक्षक छत्र सिंह मालू एवं रेखा पीतलिया ने किया । इस अवसर पर डॉक्टर रविंद्र जैन तेरापंथ महिला मंडल विजय नगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू गादिया हनुमंत नगर अध्यक्ष श्रीमती सुशीला दुग्गल राजराजरूषी नगर उपाध्यक्ष मंजू बोथरा तथा तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर अध्यक्ष राकेश पोकरण अनुविभा के संगठन मंत्री श्री राजेश चावत आदि गणमान्य व्यक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही
विजयनगर में अष्ट दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment