टी दासरहल्ली (बैंग्लुरु)। अभातेयूप निर्देशित त्रिआयामों में संस्कार के क्षेत्र मैं दिनांक 20.8.23 को प्रातः 9.00 बजे जैन संस्कार विधि द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ सभा भवन मे हुआ। तेयूप अध्यक्ष देवीलालजी गांधी ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया। सभा निवर्तमान अध्यक्ष श्री लादूलालजी बाबेल, महिलामंडल अध्यक्षा श्रीमती नेहाजी चावत, अभातेयूप साथी श्री राकेशजी दक ने सभी के प्रति रक्षाबंधन की शुभकामनाएं संप्रेषित की।
कार्यशाला का मगंल शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। संस्कारक श्री विकासजी बांठिया ने कैसे मनाए जैन संस्कार विधी से रक्षाबंधन पूरी विधी विधान से समझाकर मगंल मंत्रोचार द्धारा कार्यशाला संपादित करवाई। जैन सतंभ के आकार बिठाकर रक्षाबंधन कार्यशाला में कुल 25 बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधी।इस मगंल अवसर पर तेरापंथ सभा ट्रस्ट अध्यक्ष नवरतनजी गांधी एवं सभा परिवार,युवक परिषद,महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल की उपस्थिति रही।संचालन एवं आभार मंत्री दिलीप पितलिया ने दिया।
तेयुप टी दासरहल्ली द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment