राजराजेश्वरी नगर। तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए गुरुकुल विद्यापीठ, केंगेरी मे निवासित 87 निराश्रितों को श्रीमान हनुमानमलजी संजयजी बैद, बेंगलुरु के सहयोग से नाश्ता करवाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया। परिषद मंत्री श्री धर्मेश नाहर ने प्रायोजक परिवार से उपस्थित श्री हनुमानमलजी संजयजी बैद परिवार का स्वागत एवं सम्मान किया।
श्री संजय बैद ने परिषद् द्वारा आयोजित सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का सेवा कार्य करके मन को प्रसन्नता होती है। इस अवसर पर परिषद् से सेवा कार्य प्रभारी श्री हितेश बोथरा, मंत्री श्री धर्मेश नाहर ,कार्यसमिति सदस्य श्री नरेश बांठिया, श्री पंकज बैद ने अपने समय का विसर्जन कर सेवा कार्य में सहयोग किया। प्रभारी श्री हितेश बोथरा ने बैद परिवार का आभार व्यक्त किया।
समाचार प्रदाता: विकाश छाजेड़
तेयुप राजराजेश्वरी नगर ने किया सेवा कार्य का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment