कांदिवली। तेरापंथ युवक परिषद कांदिवली द्वारा तपस्या का महायज्ञ “तपोयज्ञ” प्रतिदिन उपवास की श्रृंखला का क्रम आज 17 अगस्त 2023 को तेरापंथ युवक परिषद् के कर्मठ कार्यकर्ता तथा विहार सेवा के संयोजक श्री भावेश जी चोरड़िया से प्रारंभ हुआ है। इस क्रम को गुरुदेव के चातुर्मास पर्यंत तक गतिमान रखने का प्रयास रहेगा।
पुर्व में भी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से इस श्रृंखला के क्रम का आगाज 01 अप्रैल 2023 को श्री विनीत जी सिंघवी के उपवास की तपस्या प्रारंभ हुआ जो श्री अल्पेश जी कोठारी के उपवास की तपस्या के साथ 28 मई 2023 आचार्य श्री महाश्रमण जी के मुंबई नंदनवन चातुर्मास प्रवेश तक गतिमान रहा। इस पूरी तपस्या का महायज्ञ “तपोयज्ञ” की गतिविधि का संयोजन सुव्यवस्थित तरीके से संयोजक श्री आशीष श्रीश्रीमाल ने किया और आगामी संयोजन का कार्यभार भी उन्हीं को दिया गया है।
तपोयज्ञ के संयोजक आशीष श्री श्रीमाल ने बताया की 89 दिन तक तपोयज्ञ गतिमान रहा है,50 से ज्यादा युवक और किशोर तपोयज्ञ में संभागी बने है, 101 से ज्यादा उपवास पूरे कांदिवली तपोयज्ञ में हुए है, 27 मई को एक साथ तेरापंथ युवक परिषद कांदिवली से 11 किशोर एवम युवकों ने उपवास किए है, श्री कमलेश जी बोहरा एवम श्री अल्पेश जी कोठारी ने सबसे अधिक आठ आठ उपवास किए आगे भी इस उत्साह को गतिमान रखते हुए सभी को अपना योगदान देते हुए आध्यात्मिक विकास करने का प्रयास करना है।
कांदिवली में तपस्या के महायज्ञ “तपोयज्ञ” का पुन: आगाज
Leave a comment
Leave a comment