मुंबई। तेरापंथ समाज और चेंबूर की महिला मंडल के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस पर नशा मुक्ति अभियान रैली का बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया। तेरापंथ सभा भवन से आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल डायमंड गार्डन तक रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चेंबूर सभा अध्यक्ष जुगराज जी बोहरा,उपाध्यक्ष लक्ष्मणजी कोठारी कोषाध्यक्ष सुरेशजी धाकड एवं टीम,तेरापंथ युवक परिषद चेंबूर के अध्यक्ष विनीत जी पटवारी,मंत्री अरुणजी धाकड,कोषाध्यक्ष कपिलजी मेहता एवं टीम महिला मंडल संयोजिका मनीषाजी राठौड़ सहसंयोजिका बेलाजी डांगी एवं टीम महाराष्ट्र अणुव्रत समिति के संयोजक रमेश जी धोका अणुव्रत समिति मुंबई के संगठन मंत्री सुशील जी हिरण,अणुव्रत चेम्बूर संयोजिका सीमा सोनी अंजु जी कोठारी चंद्रेशजी दूगड़ शर्मिलाजी डूंगरवाल मुंबई महिला मंडल के कोषाध्यक्ष सुनीताजी सूतरिया स्वीटीजी लोढ़ा कल्पना जी परमार ताराजी आच्छा वनिताजी बाफ़ना नगरसेविका आशा ताई मराठे और उनकी टीम अभातेयुप से नरेश जी सोनी ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाये किशोर मंडल, कन्यामंडल और ज्ञानशाला के नन्हे नन्हे बच्चो के साथ करीब 100 मेंबर्स की उपस्तिथि रही।
सबसे आकर्षण का केंद्र कन्यामण्डल द्वारा नशामुक्ति का नाटक डायमंड गार्डन पर प्रस्तुत किया गया जिसमे लोगो को नशा मुक्त के लिए जाग्रत किया इसमें पूर्ण सहयोग कन्या मण्डल प्रभारी रिंकलजी पटवारी लीनाजी सिंघवी कन्या मंडल संयोजिका दियाजी बडोला एवं पूरी टीम का रहा। आशा ताई ओर उनकी टीम ने नशा मुक्ति के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा। संपूर्ण समाज के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।
स्वतंत्रता दिवस पर चेंबूर में नशा मुक्ति अभियान रैली का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment