वीरगंज (नेपाल)। तेयुप वीरगंज द्वारा दिनाँक 13.08.2023 श्रीमती बबिता देवी दुगड़ धर्मपत्नी श्री प्रकाश जी दुगड़ के 9 की तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि द्वारा संपन्न किया गया। संस्कारक की भूमिका में अभातेयुप समिति सदस्य श्री सुमित जी सेठिया एवं तेयुप वीरगंज के अध्यक्ष श्री धीरज जी बोरड ने निभाई। सभी पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू व सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार जी पधारे ओर तपस्वी श्रीमति बबिता देवी दुगड़ को मंगलपाठ सुनाया।
वीरगंज (नेपाल) में जैन संस्कार विधि द्वारा तप संपूर्ति अनुष्ठान
Leave a comment
Leave a comment