वीरगंज (नेपाल)। भारत के स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज नेपाल द्वारा वीरगंज दूतावास के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में हमारे जैन तेरापंथ समाज के ज्ञानशाला के नन्हे मुन्हें बालक बालिकाओं के द्वारा जैन धर्म के पंच सिद्धान्तों पर आधारित नाटक को प्रस्तुत किया गया। नेपाल बिहार झारखंड तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा वीरगंज के सहल्लाहकार एवं नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार जी बैद के विशेष सहयोग एवं तेरापंथ महिला मंडल वीरगंज के अथक परिश्रम से प्रथम पटक ये कार्यक्रम महावाणिज्य दूतावास के प्रांगण में ज्ञानशाला के बालक बालिकाओं द्वारा संपादित किया गया। अहिंसा के अग्रदूत तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा नैतिकता एवं जैन धर्म के पंच सिद्धान्तों को रेल स्वदर्शन एक्सप्रेस के नाम से ज्ञानशाला के 12 ज्ञानार्थीयों द्वारा धरातल पर नाटकीय रूप में बेहद ही कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया।
महावाणिज्य दूतावास में हुए इस कार्यक्रम में महावाणिज्य दूत महामहिम श्री नितेश कुमार जी, मधेश प्रदेश (नेपाल) के मुख्यमंत्री माननीय श्री सरोज यादव जी, वन एवं पर्यावरण मंत्री मधेश प्रदेश के माननीय श्री रमेश पटेल जी, बीरगंज महानगरपालिका के मेयर श्री राजेशमान सिंह जी , पर्सा जिला सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री अजय चौरसिया जी, मधेश प्रदेश सरकार के कई मंत्री गण, सांसद गण ,विधायक गण , पूर्व सांसद गण, पूर्व विधायक गण आदि एवं विभिन्न संघ संस्थाओं के पदाधिकारी ,संचार कर्मी, पत्रकार इत्यादि की सम्मउपस्थिति में इस कार्यक्रम को संपादित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मधेश प्रदेश (नेपाल) के मुख्यमंत्री माननीय श्री सरोज यादव जी एवं महावाणिज्य दूत महामहिम श्री नितेश कुमार जी के द्वारा संयुक्त रूप से हमारे ज्ञानशाला के बच्चों को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुनि श्री आनंद कुमार जी की मंगल प्रेरणा एवं तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष। श्रीमती बबिता देवी खटेड़, मंत्री श्रीमती कुसुम मुणोत ,ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती प्रीति देवी बैद , प्रशिक्षिका श्रीमती राजू देवी डागा एवं सम्पूर्ण तेरापंथ महिला मंडल की शानदार भूमिका रही।
77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञानशाला वीरगंज के बाल- बालिकाओं का भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यक्रम में सहभागिता
Leave a comment
Leave a comment