वसई। तेरापंथ भवन, वसई में आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद, वसई द्वारा आयोजित किया गया। तेरापंथी सभा वसई के अध्यक्ष श्री मान प्रकाश जी संचेती ने पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी देश प्रेमी भाइयों बहनों ने राष्ट्रगान का संगान किया।
राष्ट्रगान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तत्पश्चात् तेयुप अध्यक्ष चंद्रदीप जी संचेती के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ज्ञानशाला परिवार, किशोर मंडल , कन्या मंडल, युवक परिषद ,महिला मंडल एवं तेरापंथ सभा के सदस्यों के द्वारा गीतिका , कविता एवं वक्तव्य की प्रस्तुति दी गई ।
लगभग 100 सदस्यों की उपस्थिति के साथ पूरा तेरापंथ भवन देश भक्ति से सरोबार हो गया। उपस्थित सभी सभा -सदस्यों ने देशभक्ति के नारों के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया एवं स्वतंत्रता दिवस की आपस में सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। हितेन्द्र जी सामोता के द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया तथा तेयुप मंत्री विकास जी इंटोदिया के द्वारा पधारे हुए सभी सम्मानित सदस्यों का आभार ज्ञापन किया गया।
तेरापंथ भवन, वसई में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
Leave a comment
Leave a comment