अमित मिश्रा/ मुंबई। लोकायन और बयार मित्र परिवार की ओर से प्रतिवर्ष मनाया जानेवाला ‘कजरी बयार’ कार्यक्रम इस वर्ष भी 19 अगस्त (शनिवार) को आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार इस विशेष पारंपरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहनेवाली नारी शक्ति यानि सभी माताओं-बहनों के लिए विख्यात कलाकारों की ओर से संगीतमय कजरी प्रस्तुतियों के अलावा, चूड़ी, आलता, झूला और सेल्फी पॉइंट की विशेष व्यवस्था की गई है।
कजरी बयार महोत्सव का यह भव्य और आकर्षक आयोजन दहिसर पूर्व के क्रिस्टल प्राइड हॉल, ऑर्किड प्लाजा , मराठा कॉलोनी में शाम 6 बजे से होगा। इस कार्यक्रम को सफल तथा यादगार बनाने के लिए संस्था के सूर्यकांत उपाध्याय, सीनियर जर्नलिस्ट अभय मिश्रा, सतीश दूबे, एडवोकेट अशोक मिश्रा, डॉक्टर बृजेश पांडे, अजित तिवारी, अनिल मिश्रा, अरविंद मिश्रा, उपेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, अनुज अवस्थी, अरविंद तिवारी, रविंद्र उपाध्याय, नीरज उपाध्याय तथा प्रदीप मिश्रा विशेष रूप से प्रयासरत हैं।
लोकायन और बयार मित्र परिवार का कार्यक्रम ”कजरी बयार” 19 अगस्त को
Leave a comment
Leave a comment