डोम्बिवली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण एवं नोटबूक वितरण का कार्यक्रम पंडित मदन मोहन मालवीय मनपा शाला डोबिंवली मे आयोजित किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात दीपानंदन भक्ति ग्रुप द्वाराविजय गीत का संगान किया गया।
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष ललित जी मेहता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्कूल के मुख्याध्यापक को आश्वासन दिया है कि आगामी कोई भी जरूरत तेरापंथ समाज डोंबिवली पूर्ण करने की कोशिश करेगा। महिला मंडल संयोजिका पिंकी बडाला एवं दिलीपजी बडाला ने अपने विचार व्यक्त किये।स्कूल के मुख्याध्यापक ने तेरापंथ समाज डोंबिवली का धन्यवाद किया।
विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत का संगान किया गया।मंत्री राहुल कोठारी, उपाध्यक्ष जीवन सिंघवी ,सहमंत्री दिपक बाफना,संगठन मंत्री दिनेश श्रीश्रीमाल,किशोर मंडल प्रभारी निखिल डांगी, महिला मंडल सह संयोजिका सीमा कोठारी,प्रिया गुंदेचा, किशोर मंडल संयोजक क्रिश चंडालिया, सहसंयोजक मीत धाकड़,अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक अनिल चंडालिया, कन्या मंडल प्रभारी हिना कच्छारा, सह प्रभारी स्वीटी मेहता,कन्यामंडल संयोजिका भाविका कांठेड़,सहसंयोजिका निशि सिंघवी,युक्ति कच्छारा की उपस्थिति रही।
श्रीपाल कोठारी,ललित पूनमिया , संयोजक अमित कच्छारा का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल की शिक्षिका द्वारा किया गया।आभार ज्ञापन संयोजक पंकज पगारिया ने किया।
स्वतंत्रता दिवस पर डोबिंवली मे ध्वजवंदन एवं नोटबुक वितरण
Leave a comment
Leave a comment