राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा प्रातः कालीन वेला में 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तेयुप द्वारा श्रीरामपुरम स्तिथ सरकारी स्कूल में संपादित स्थाई सेवा कार्य “कन्या आश्रय” में ध्वजारोहण एवं मानव सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेशजी गन्ना, प्रायोजक परिवार से टीकम चंदजी हिंगड़ एवं स्कूल अध्यापक जन द्वारा ध्वजारोहण संपादित किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा देश के नाम समर्पित विभिन्न गीतों पर संस्कृतिक कार्य्रकम प्रस्तुत किये गये।
तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी गन्ना ने सभी का स्वागत करते हुए स्कूल के बच्चों को भारत का भविष्य कहते हुए बच्चों की खूब प्रशंसा की एवं स्कूल के सभी अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल की प्रधान अध्यापिका श्रीमती उमादेवी ने परिषद परिवार की प्रशंसा करते हुए समय समय पर सेवा कार्य करने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया।
स्कूल के लगभग 160 बच्चों को स्टेशनरी किट एवं मिठाई वितरण का कार्य स्व. श्री सुखराजजी हिंगड़ की पुण्य स्मृति में धर्मपत्नी श्रीमती सूरज देवी हिंगड़ टीकमचंदजी नवीनजी ऋषभजी हिंगड़ परिवार के सहयोग से संपादित किया गया, हिंगड़ परिवार के प्रति हार्दिक धन्यवाद। इस अवसर पर राजाजीनगर सभा अध्यक्ष श्री रोशनलालजी कोठारी, उपाध्यक्ष श्री अशोकजी चौधरी, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती उषा जी चौधरी, सपनाजी गन्ना, तेयुप से प्रबुद्ध विचारक सतीशजी पोरवाड़, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंदजी गन्ना, विशेष आमंत्रित सदस्य राजेशजी पोरवाड़, संजीवजी गन्ना, प्रबंध मंडल एवं कार्यकारिणी सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। सेवा सारथी के संयोजक मुकेशजी भंडारी एवं विक्रमजी बोहरा का विशेष श्रम नियोजित हुवा।
76वें स्वतंत्रता दिवस पर तेयुप राजाजीनगर द्वारा ध्वजारोहण
Leave a comment
Leave a comment