पर्वत पाटिया। तेयुप-पर्वत पाटिया अभातेयुप निर्देशित सेवा, संस्कार, संगठन जैसे त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर सतत गतिमान है। दिनांक 15-08-2023 मंगलवार को झंवर लाल जी श्यामसुखा उदासर निवासी सुरत प्रवासी 8 की तपस्या का तप संपूर्ति का कार्यक्रम सुबह 9.30बजे जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में जैन संस्कारक पवन कुमार बुच्चा व रवि जी मालू ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया। विशेष उपस्थिति तेयुप अध्यक्ष दिलीप जी चावत, निर्वतमान अध्यक्ष प्रदिप जी पुगलीया व तेयुप परामर्शक महेन्द्र जी बोथरा की रही। तेयुप पर्वत पाटिया ने मंगल भावना यंत्र भेंट स्वरुप प्रदान किया | परिवार के सभी सदस्यों ने जैन संस्कार विधि की सराहना की| परिवार की तरफ से उत्तम जी श्यामसुखा ने पधारे हुए सभी का आभार ज्ञापन किया व परिवार की तरफ से सामयिक व माला के रूप में आधयात्मिक भेंट प्रदान की।
पर्वत पाटिया में जैन संस्कार विधि से हुआ तप संपूर्ति अनुष्ठान
Leave a comment
Leave a comment