सूरत। सेमड़ निवासी सूरत प्रवासी श्रीमान जतिन तलेसरा की धर्मपत्नी श्रीमती रुचिता तलेसरा के 8 की तपस्या का तप संपूर्त्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री विजयकांत खटेड़, श्री मनीष कुमार मालू ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया।संस्कारको की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया।विशेष उपस्थित:- आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति सुरत के महामंत्री श्री नानालाल जी राठौड़ एवं तेयुप सूरत के अध्यक्ष सचिन जी, मंत्री श्रेयांस जी एवं उनकी टीम की रही। मंत्री श्री श्रेयांश जी ने तपस्वी का अभिनंदन करते हुवे तप की अनुमोदना की।संस्कारकों के प्रति आभार व्यक्त किया।श्री जतिन जी (तेयुप सूरत सहमंत्री) ने जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए गए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की और सभी का आभार व्यक्त किया।तेयुप सूरत द्वारा मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।