पर्वत पाटीया। अभातेयुप निर्देशित सेवा-संस्कार-संगठन जैसे त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर सतत गतिमान है। दिनांक 11-08-2023 मंगलवार को सम्पूर्ण सूरत शहर में प्रथम फिट युवा हिट युवा हेल्थ क्लब के शुभारंभ का कार्यक्रम दोपहर 4 बजे जैन संस्कार विधि द्वारा संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में जैन संस्कारक मनीष मालू, पवन कुमार बुच्चा व रवि मालू ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया। विशेष उपस्थिति अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी डागा ,उपाध्यक्ष-२ जयेश जी मेहता, सहमंत्री- १ अनन्त जी बागरेचा ,फिट युवा हिट युवा के सहप्रभारी सौरभ जी भुतौङिया,शाखा प्रभारी सुनील जी चंडालीया, सी पी एस सहप्रभारी कुलदीप जी कोठारी दक्षिण जोन के प्रभारी अरुण जी चंडालीया,अभातेयुप परिवार, स्थानीय सभा परिवार, महिला मंडल व तेयुप परिवार की सहभागिता रही।
सूरत शहर के प्रथम “फिट युवा हिट युवा हेल्थ क्लब” का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ
Leave a comment
Leave a comment