राजराजेश्वरी नगर। तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए तारा ओल्ड एज होम राजाराजेश्वरी नगर मे निवासित 35 निराश्रितों को स्वर्गीय श्री राजेश मेहता की पुण्य स्मृति में श्री हेमन्त मेहता परिवार बेंगलुरु के सहयोग से भोजन करवाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया ! परिषद् के अध्यक्ष श्री विकाश छाजेड़ ने प्रायोजक परिवार से उपस्थित श्री हेमन्त मेहता परिवार का स्वागत एवं सम्मान किया तथा इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत किया। श्री हेमन्त मेहता ने परिषद् द्वारा आयोजित सेवा कार्य की सराहना की। इस अवसर पर परिषद् से कोषाध्यक्ष श्री सौरभ चोरड़िया,सेवा कार्य प्रभारी श्री हितेश बोथरा एवं सदस्य श्री हेमन्त मेहता ने अपने समय का विसर्जन कर सेवा कार्य में सहयोग किया। सेवा कार्य प्रभारी श्री हितेश बोथरा ने सभी युवकों का आभार ज्ञापन किया।
तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर ने किया सेवा कार्य का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment