कोपरखैरणे। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल क्षेत्र कोपरखैरना में 21 रंगी की तपस्या में सहभागी बने तपस्वीयो की सामूहिक अनुमोदना का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि द्वारा कोपर खैरना तेरापंथ भवन में किया गया। जिसमें कोपर खैरने से 35 तपस्वियों की सहभागिता रही।
जैन संस्कारक श्री जसराज जी छाजेड़ ने जैन संस्कार विधि के द्वारा तप अनुमोदन का कार्यक्रम संपादित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। छोटे-छोटे संकल्प से करो जीवन साकार महिला मंडल ने ड्रामा कर समझाया तप का सार। महिला मंडल द्वारा तप अभिनंदन गीत का संगान किया गया।
कोपर खैरना सभा के अध्यक्ष श्री भगवती जी पगारिया ने तपस्वियों के तप की अनुमोदना की। कन्या मंडल की सह प्रभारी मेघा जी कोठारी ने तपस्वियों की सुख साता एवं उज्जवल भविष्य की आध्यात्मिक मंगल कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपिका जी गुंदेचा ने किया। सह संयोजिका मीनाक्षी जी डांगी ने इस पर अनुमोदना के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार ज्ञापन किया। इस प्रोग्राम में 50 बहनों की सराहनीय उपस्थिति रही।
कोपरखैरणे में जैन संस्कार विधि से हुआ 21 रंगी तप का अनुमोदना
Leave a comment
Leave a comment