- जैनत्व जैन संस्कार विधि हम घर-घर में पहुँचायेंगे
नालासोपारा। दिनांक 9 अगस्त 2023, बुधवार को युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में गजपुर निवासी नालासोपारा प्रवासी प्रकाश चंद्रजी कोठारी के 9 की तपस्या एवं मंजू जी प्रकाश जी कोठारी के 8 की तपस्या का सह्जोड़े तप संपूर्ति अनुष्ठान सम्पादित हुवा।
संस्कारक श्री पारस जी बापना श्री रमेश ढालावत ने पुरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया। तपस्वी द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना की गई। संस्कारको द्वारा दोनो को त्याग प्रत्याख्यान करवाया कोठारी परिवार को तेयुप नालासोपारा द्वारा मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
तेंयूप अध्यक्ष श्री मुकेश मेहता मंत्री जितेश हिरण ने भावो की अभिव्यक्ति दी एवं सामूहिक रूप से पार्श्व व महावीर स्तुति एव तपस्या गीत का संगान किया इस अवसर तेंयूप से उपाध्यक्ष अमित मेहता, राजू सिघवी, दीपक बागरेचा,दीपक सोलंकी परिवार से उमेश ,सचिन पियूष,किरण,कोठारी आदि की उपस्थिति रही एवं परिवार व मेहमानों द्वारा जैन संस्कार विधि की सराहना की। कोठारी परिवार द्वारा संस्कारकों का एवं समाज व मेहमानो आभार ज्ञापन किया गया।