बांसवाड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी सोच ने मणिपुर में आग लगा देने एवं भारत माता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहे तो इस आग को दो-तीन दिन बुझा सकते है। श्री राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी। तीन-चार महीनों से मणिपुर में आग जल रही है, लोग मारे जा रहे है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। उन्होंने कहा “मैंने आज ससंद में बोला कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। भाजपा के लोग जहां भी जाते है हिन्दुस्तान की आवाज को दबाने की कोशिश करते है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा ने भारत माता की हत्या की है और मणिपुर में तीन चार महीनों से आग लगी हुई है, प्रधानमंत्री चाहे तो दो-तीन दिन में इस आग को बुझा सकते है। अगर सेना को कहा जाये कि इस आग को दो दिन मे बुझा दो, तो दो दिन में बुझा देंगे लेकिन प्रधानमंत्री इस आग को जलाना चाहते है।
श्री राहुल गांधी ने कहा “तीन महीने हो गए ऐसा लगता है मणिपुर भारत का हिस्सा ही नहीं है, प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द नहीं बोला। मैं वहां गया और लोगों से मिला और बात की लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला, जहां यह जाते है किसी न किसी को लड़ा देते है ।” उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा फैलाने से देश को फायदा नहीं होगा।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा “राजस्थान में हमारी सरकार ने कई शानदार काम किए हैं और उसकी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देश की बेहतरीन योजना है। इसी तरह पुरानी पेंशन योजना सहित कई जनहित की योजनाएं है जिससे लोग लाभांवित हो रहे है।
राजस्थान के बांसवाड़ा में बोले राहुल – भाजपा की सोच ने मणिपुर में लगाई आग
Leave a comment
Leave a comment