मुंबई। इंश्योरेंस की दुनिया में हर नई ख्याति अपने नाम करने वाली कंपनी नाइस इंश्योरेंस ने एक रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए फिर से सभी को चौंका दिया है। नाइस इंश्योरेंस लैंडमार्क ने महज 3 महीने में 18 MDRT करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
मुंबई के IMC चर्चगेट में आयोजित सम्मान समारोह में एलआईसी भारती जीवन बीमा के दिग्गज वीणा खान (SDM), श्री हर्षा (MM), नितिन वैद्य (मैनेजर सेल्स), प्रकाश सतपुते (चीफ मैनेजर), रमेश बोहरा (SBA) ने नाइस इंश्योरेंस लैंडमार्क के गणपत डागलिया, चिराग डागलिया एवं मनोहर देवी डागलिया को मात्र 3 महीने में लगातार 18 MDRT- USA करने पर ( LICs shining star) अवार्ड देकर सम्मानित किया है। इस संबंध में बात करते हुए डागलिया परिवार ने इसका पूरा श्रेय अपने ग्राहकों को दिया।
नाइस इंश्योरेंस लैंडमार्क ने 3 महीने में 18 MDRT कर बनाया नया रिकॉर्ड
Leave a comment
Leave a comment