मुंबई । आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास प्रवास, मुंबई में अणुविभा किड्जोन में बच्चो ने लर्न विथ फन कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । उसी के तहत बच्चो को पर्यावरण का महत्व समझाया। बच्चों को आचार्य तुलसी के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जा रही है । होलोग्राम प्रोजेक्शन के द्वारा बच्चों को जीवन विज्ञान के प्रयोग करवाया गया। बच्चो को अलग अलग ग्रुप गेम्स के माध्यम से टीम यूनिटी के महत्व को समझाया गया। रविवार को विशेष टीम के अंतर्गत कार्यशाला का भी आयोजन किया।
प्रशिक्षिकाओं ने बच्चों ने अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए कार्ड बनाना सिखाया तथा कहानियों के माध्यम से ज्ञानवर्धक बातें भी सिखाई गई। इस पूरे कार्यशाला में सुमन चपलोत, मीना बडाला, कुसुम हिरण, संगीता गोखरू, भावना चपलोत, भावना बड़ाला, नीलू ढ़ीलिवाल, कविता जैन, वनिता जैन, बसंत कुमठ, महावीर सोनी, राकेश मादरेचा, जीतेश ढालावत ने किडजोन संचालन में सहयोग दिया।
इस के साथ ही कई बहने रोज अपनी सेवाए किडजोन में दे रही है। अणुविभा के केंद्रीय कार्यालय के कार्यकर्ता भी किड्जोन में अपनी सेवा निरंतर दे रहे है । इस प्रसंग पर मुम्बई सभा कार्याध्यक्ष नवरतन गन्ना, मंत्री दिपक डागलिया, कोषाध्यक्ष हस्तीमल डांगी, प्रविण मेडतवाल, मनोज सिंघवी, अणुव्रत समिति मुम्बई के अध्यक्ष रोशन मेहता आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
किड्जोन में बच्चो का लर्न विथ फन को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
Leave a comment
Leave a comment