जालंधर। पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) के कार्यकारी निदेशक डॉ कंवलजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत में अभी तक केवल 25 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं ही अपने बच्चों को स्तनपान करवा रही हैं। पिम्स में स्तनपान दिवस गायनी विभाग औऱ बच्चों की बीमारियों से संबंधित विभाग की ओऱ से संयुक्त रूप से मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. कंवलजीत सिंह ने बताया कि इस साल की थीम है ‘लेट्स मेक ब्रेस्टफीडिंग एंड वर्क-वर्क।’ यानी कि स्तनपान को बढ़ावा देना, कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना। उन्होंने कहा कि भारत में अभी तक केवल 25 प्रतिशत महिलाएं ही अपने बच्चे को स्तनपान करवा रहीं है, जबकि यह आंकड़ा 100 प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विषय को इसलिए चुना गया क्योंकि कामकाजी महिलाओं द्वारा कभी स्तनपान न कराना, कम समय तक स्तनपान करवाने या स्तनपान बंद करने जैसी समस्याएं आम कारण बनी हुई है। कामकाजी महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए ज्यादा समय और मदद की जरूरत होती है औऱ काम के क्षेत्र में यह कई तरह के बदलाव लाता है।
“देश में सिर्फ 25 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं ही करवा रही स्तनपान”
Leave a comment
Leave a comment