सूरत। नोखा निवासी सूरत प्रवासी श्री पवन कुमार बैंगाणी की सुपुत्री सुश्री जाह्नवी बैंगाणी के 08 की तपस्या का तप संपूर्त्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री गौतम वेदमुथा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया।संस्कारकों की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया।
पवन जी ने जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए गए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की,सभी को जैन संस्कार विधि को अपनाने का आहवान किया।पारिवारिक जनो ने जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए गए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापन किया।तेयुप सूरत द्वारा मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।
सूरत में जैन संस्कार विधि से तप संपूर्त्ति अनुष्ठान
Leave a comment
Leave a comment